थाना नूरपुरबेदी के प्रमुख इंस्पैक्टर गुरविंदर सिंह ढिल्लों ने बताया कि देर शाम अलग-अलग टीमें बनाकर बड़े स्तर पर अभियान चलाया जा रहा था और इस दौरान जब ए.एस.आई. मलकीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस पार्टी रात करीब 8.40 बजे टी-प्वाइंट गांव रौली पर मौजूद थी तो उन्होंने एक सफेद क्विड कार को रोका, जिसमें सवार व्यक्ति को काबू कर के 300 ग्राम नशीली गोलियां बरामद की।
गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान विजय कुमार पुत्र शंकर लाल निवासी गांव रौली के रूप में हुई है। गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। जहां माननीय न्यायाधीश ने उन्हें न्यायिक रिमांड पर जिला जेल रूपनगर भेजने के आदेश दिए।
0 Comments