जालंधर (गौरव): पंजाब सरकार द्वारा नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी बीच खबर सामने आई है कि आज यानि वीरवार को जालंधर के बलदेव नगर में युद्ध नशे के विरुद्ध के तहत सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान भारी पुलिस बल द्वारा इलाके में चैकिंग की गई।
यह ऑपरेशन ए.सी.पी. सैंट्रल निर्मल सिंह के नेतृत्व में चलाया गया। ऑपरेशन के दौरान नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए ए.सी.पी. निर्मल सिंह ने बताया कि जालंधर के कई इलाकों में सर्च ऑपरेशन जारी है और नशे पर कार्रवाई करते हुए आने वाले समय में भी ये ऑपरेशन जारी रहेंगे।
0 Comments