breaking news

10/recent/ticker-posts

जालंधर में नाबालिग दौड़ा रहा था कार, ओवरस्पीड लेंसर हुई अनकंट्रोल फिर...

जालंधर (नोनू मेहरा): जालंधर में नाबालिग तेज रफ्तार में कार दौड़ा रहा था। ओवरस्पीड होने की वजह से लेंसर कार दुकान में जा घुसी। कार में तीन किशोर सवार थे, जो घायल हुए हैं। तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया है। 

जालंधर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक तेज रफ्तार लेंसर कार अनियंत्रित होकर एक दुकान में जा घुसी। कार को नाबालिग किशोर चला रहा था। कार में नाबालिग चालक के अलावा दो अन्य किशोर भी सवार थे। हादसे में तीनों नाबालिगों को चोटें आई है। तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं घटना के समय दुकान में भी कोई मौजूद नहीं था। 

जालंधर के कोट सदीक में सोमवार दोपहर ओवरस्पीड कार बेकाबू होकर दुकान में जा घुसी। मौके पर मौजूद व्यक्ति ने बताया कि रमेश नाम के व्यक्ति की लेडी गारमेंट की दुकान है, जहां अकसर लोग सामान लेने के आते हैं। दोपहर में लेंसर कार बेकाबू होकर दुकान में घुस गई और पलट गई। गनीमत यह रही कि घटना के वक्त दुकान पर कोई ग्राहक नहीं था। हालांकि कार की वजह से दुकान का नुकसान हुआ है। वहीं, कार भी क्षतिग्रस्त हुई है।

कार का टायर फटने से हुआ हादसा

गाड़ी में 3 नौजवान थे और तीनों नाबालिग हैं। कार सवार तीनों किशोर स्कूल से पेपर देकर लौट रहे थे। कार चला रहा किशोर गाड़ी को तेज रफ्तार में दौड़ा रहा था, जिस वजह से वह कार से नियंत्रण खो बैठा और कार सीधा दुकान में जा घुसी। जांच में पता चला कि गाड़ी का टायर फटने से यह हादसा हुआ है। 

क्या कहती है पुलिस

वहीं घटना की सूचना मिलते ही थाना भार्गव कैंप के एएसआई सतपाल सिंह मौके पर पहुंचे। एएसआई ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कोट सदीक के पास कार का एक्सीडेंट हुआ है। मौके पर आकर देखा तो गाड़ी दुकान में घुस गई थी। कार में 17 से 18 साल की उम्र के किशोर सवार थे, जोकि थिंक कॉलोनी की तरफ जा रहे थे। हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। 

Post a Comment

0 Comments