जालंधर (कानूनी राहें): सीबीआई ने पंजाब पुलिस पर बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई ने रोपड़ रेंज के डीआईजी हरचरण भुल्लर को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। सूत्रों ने बताया कि डीआईजी भुल्लर को फतेहगढ़ साहिब में एक शिकायतकर्ता से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। बता दें कि रोपड़ रेंज के अंदर तहत मोहाली, रोपड़ और फतेहगढ़ साहिब जिले आते हैं।
जानकारी के अनुसार डीआईजी भुल्लर ने मंडी गोविंदगढ़ के स्क्रैप कारोबारी से 5 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। पीड़ित ने इसकी शिकायत सीबाआई में कर दी। इसके बाद सीबीआई ने पूरी जाल बिछाया था।
0 Comments