जालंधर, 23 अगस्त 2025 (शनिवार): शहर में श्रद्धालुओं के लिए एक भव्य धार्मिक आयोजन होने जा रहा है। श्री बाला जी एवं खाटुश्याम जी के आलौकिक संकीर्तन का आयोजन 23 अगस्त 2025, शनिवार को शाम 7:00 बजे से प्रभु इच्छा तक किया जाएगा।
यह संकीर्तन कार्यक्रम अंकित शर्मा (अंश), फरीदाबाद के सानिध्य में संपन्न होगा। आयोजन स्थल पर भजन-कीर्तन, प्रभु महिमा का गुणगान और भक्तिमय वातावरण श्रद्धालुओं को दिव्य अनुभूति कराएगा।कार्यक्रम में स्थानीय भक्तों के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुँचने की संभावना है। आयोजन समिति ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे समय पर पहुँचकर प्रभु संकीर्तन का लाभ प्राप्त करें और परिवार सहित इस भक्तिमय वातावरण में सहभागी बनें।
स्थान ओल्ड रेलवे रोड़ नवयुवक मण्डल गुम्बर मार्किट, पुरानी रेलवे रोड़, जालन्धर शहर
दरबार सेवा : श्री बाला जी मित्र मण्डल (रजिः)
0 Comments