breaking news

10/recent/ticker-posts

किसानों पर बढ़ा प्रशासनिक शिकंजा, धरना स्थल बना 'जेल'; पुलिस पर धमकी देने का आरोप

बाराबंकी (कानूनी राहें): बाराबंकी में किसानों पर प्रशासनिक शिकंजा बढ़ गया। पुलिस ने उनके धरना स्थल को ही 'जेल' बना दिया है। पुलिस पर धमकी देने का आरोप है। 



बाराबंकी में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते किसान

यूपी के बाराबंकी में किसानों की स्थिति दिन-ब-दिन दयनीय होती जा रही है। शिकायत लेकर कोतवाली जाने पर उन्हें धमकाने का आरोप है। धरना-प्रदर्शन करने पर प्रशासन परिसर को ही जेल में तब्दील कर देता है। हाल ही में नगर कोतवाली क्षेत्र में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जब किसान नेता अपनी समस्याओं को लेकर कोतवाल के पास गए। लेकिन, उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई।

इस पर पुलिस बल ने गन्ना संस्थान के गेट को बंद कर दिया। इससे वहां मौजूद किसान और अन्य लोग खुद को कैद महसूस करने लगे। किसानों ने इस घटना को लेकर नाराजगी जताई। इसे लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन बताया।





इस मौके पर कई प्रमुख किसान नेता मौजूद रहे। इनमें सुनील वर्मा, गुड्डू सिंह, लालजी यादव और विक्रांत सैनी शामिल थे। किसानों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वह बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

Post a Comment

0 Comments